सिरोही. जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने 19 अगस्त को एक आदेश जारी कर बताया कि पाक आईएसआई एजेंट के साथ चार आतंकवादियों ने भारत में प्रवेश किया और किसी भी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं. आतंकियों की घुसपैठ को लेकर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर विशेष रूप से हाई अलर्ट किया गया है. वहीं, सीमावर्ती जिला होने के चलते सिरोही विशेष सघन तलाशी के निर्देश हैं. इसी बीच जिले में एक संदिग्ध व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है.
वीडियो में संदिग्ध किसी होटल पर है और एक अन्य व्यक्ति भी वीडियो में दिखाई दे रहा है जो रूम के होटल के कर्मचारी से बातचीत कर रहा है. बता दें कि गुजरात एटीएस द्वारा संदिग्ध का स्कैच भी जारी किया है और उसकी तलाश की जा रही है. उधर एक वीडियो भी सामने आया है जो स्कैच में दिख रहे आतंकी से हू-ब-हू मिल रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस होटलों की सघन तलाशी कर रही है.