सिरोही. जिले के आबूरोड़ स्थित आदिवासी क्षेत्र भाखर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे कुछ युवाओं होली के बाद जलते अंगारो से निकल रहे हैं. साथ ही आसपास ढ़ोल बज रहा है और कई युवा इस दौरान होलिका दहन के बाद आग से निकल रहे हैं.
बता दें कि आदिवासी क्षेत्र में होलिका दहन के प्रति आस्था और एक परम्परा के तहत इस तरह से युवा अंगारों से निकल रहे हैं. आदिवासियों की मान्यता है कि इस परंपरा को निर्गुण करने से सुख शांति और समृद्धि होती है तो कईयों का दावा है कि जब भक्त प्रहलाद खुद होलिका में बैठा और तमाम बुराइयां जल गई. मगर भगवान नहीं जले और उसी समय से वे उसी तरह से परंपरा का निर्गुण कर सकते हैं और हमारे अंदर की बुराइयों को आग में जलाकर शुद्ध रूप से स्वस्थ बाहर निकल सकते हैं.