राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: शराब की दूकान से वसूली करते हेड कांस्टेबल का VIDEO VIRAL...एसपी ने किया निलंबित - निचलागढ़ चौकी

सिरोही के निचलागढ़ में चौकी प्रभारी के रूप में तैनात हेड कांस्टेबल तेजाराम का आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि किस प्रकार से हेड कांस्टेबल शराब ठेका के सेल्समैन से महीना वसूल कर रहा है. इस पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है.

सिरोही समाचार, sirohi news
हेड कांस्टेबल तेजाराम

By

Published : May 27, 2020, 4:13 PM IST

सिरोही.राजस्थान में आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सिरोही जिले के एक हेड कांस्टेबल शराब के ठेके से महीना वसूली करता नजर आ रहा है. यह मामला राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित एक शराब से ठेके का है. हालांकि, यह वीडियो मार्च महीने का बताया जा रहा है.

हेड कांस्टेबल तेजाराम निलंबित

बता दें कि ये वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. एसपी कल्याणमल मीणा की ओर से हेड कांस्टेबल तेजाराम को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि इसकी ड्यूटी राजस्थान-गुजरात सीमा पर आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निचलागढ़ में चौकी प्रभारी के रूप में है.

हेड कांस्टेबल पर की गई कार्रवाई

पढ़ें- सिरोहीः साधुओं ने डीएफओ पर लगाया मारपीट का आरोप

इस वीडियो में दिखाया गया है कि हेड कांस्टेबल शराब के सेल्समैन से महीना वसूली के रूप में पैसे लेकर चुपके से अपनी जेब में डाल रहा है. इस दौरान किसी इस पूरे मामला का वीडियो बना लिया. वहीं, ये वीडियो वायरल होने के बाद सिरोही पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार तेजाराम का विवादों से पुराना नाता रहा है. बता दें कि जिस चौकी पर हेड कांस्टेबल चौकी प्रभारी था, वो चौकी गुजरात सीमा पर है और यहां से अक्सर परिवहन कर गुजरात ले जाई जाती है. अभी 4 दिन पहले ही एक माहिला ने अभद्रता की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को दी थी, जिसकी जांच अभी जारी है.

इसके साथ ही हेड कांस्टेबल पर कुछ साल पहले एक युवक के साथ मारपीट कर उसे पेशाब पिलाने का भी आरोप लगा था. वहीं, शिवगंज थाने में ड्यूटी के दौरान वकील के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लग चुका है, जिसके बाद वकील मंडल ने कई दिनों कार्य का बहिष्कार कर कार्रवाई की मांग की थी.

पढ़ें- सिरोहीः बांध में डूबने से एक बच्चे की मौत, दूसरे को सुरक्षित बाहर निकाला गया

वहीं, वायरल वीडियो में जो ठेका दिख रहा है, उस ठेके का सेल्समैन भी अब सामने आ गया है. उसका कहना है कि हेड कांस्टेबल हर महीने 20 हजार की वसूली करता था. साथ ही महीने में 20-25 हजार का शराब भी ले जाता था, उसके बाद भी काफी परेशान किया करता था, जिस पर मजबूरन उन्हें यह वीडियो बनाना पड़ा. वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी कल्याणमल मीणा ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details