सिरोही. जिले के रोहिड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवक के साथ मारपीट कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में पीड़ित ने सरपंच के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित की शिकायत के अनुसार जिले के रोहिड़ा सरपंच पवन राठौड़ के खिलाफ अतिक्रमण करने की शिकायत को लेकर रोहिड़ा के ही रतन रावल और सुरेश सेन पिंडवाड़ा पंचायत समिति के बाहर धरने पर बैठे थे. जहां शुक्रवार को समझाइश के बाद वह धरने से उठ गए. शनिवार को शिकायतकर्ता सुरेश सेन अपनी दुकान पर था, तभी सरपंच के आने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसी बीच सरपंच ने सुरेश सेन के साथ मारपीट कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सरपंच मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.