राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर और जैसलमेर के बाद अब सिरोही में दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL

प्रदेश में दलितों के साथ हो रही घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. नागौर और बाड़मेर की घटना के बाद अब सिरोही जिले में एक दलित छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो जिले के बरलूट थाना क्षेत्र का है.

दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL, Dalit student beaten up in sirohi
दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL

By

Published : Feb 25, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:40 AM IST

सिरोही. जिले के बरलूट थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दलित छात्र के साथ डंडे से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो छात्रों के हाथ में लकड़ी का डंडा है, जिससे एक छात्र दूसरे को पीट रहा है.

दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL

वहीं, इस वीडियो में एक अन्य छात्र मारने से रोकते हुए भी नजर आ रहा है. यह वीडियो स्कूल के ही एक छात्र ने बनाकर सोशल साइट पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

वीडियो वायरल होने के बाद बरलूट थानाधिकारी मनीष सोनी ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे छात्रों की पहचान कर मामले की तफ्तीश कर रही है. सभी छात्र नाबालिग भी बताए जा रहे हैं.

पढ़ें-बाड़मेर में युवक से बर्बरता: पीड़ित ने सुनाई आपबीती, आरोपियों को सजा देने की मांग

बता दें कि प्रदेश में दलितों के साथ हो रही घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. नागौर, बाड़मेर और जैसलमेर के बाद यह चौथा मामला है जहां बर्बरता का वीडियो वायरल हुआ है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details