राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आदर्श सोसायटी गबन मामले के पीड़ितों का छलका दर्द, सरकार से लगाई न्याय की गुहार - रुपये वापसी की गुहार

सिरोही में आदर्श सोसायटी गबन मामले के पीड़ितों ने सरकार से अपने रुपये दिलाने की मांग की है. पीड़ितों ने सरकार से मांग की है कि उनके रुपये उनको दिलाए जाएं. कुछ महिलाओं ने बताया कि अब वो न्यायालय, राज्य सरकार और एसओजी से गुहार लगाएंगी कि गरीब और छोटी-छोटी बचत कर सोसायटी में रुपया लगाने वालों को उनकी रकम दिलाने में मदद करें.

आदर्श सोसायटी गबन मामला, embezzlement case in Sirohi

By

Published : Sep 22, 2019, 6:00 PM IST

सिरोही. जिले में आदर्श सोसायटी गबन मामले के पीड़ित अब सामने आने लगे हैं और सरकार से अपने रुपये दिलाने की मांग कर रहे हैं. पीड़ितों ने रविवार को सैकड़ों की संख्या में राम झरोका के मैदान में एकत्रित होकर सरकार से गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि खून पसीने से कमाए गए रुपये आदर्श में जमा कराए गए थे, जिन पर पर संकट मंडरा रहा है. सिरोही जिले के पीड़ितों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके रुपये उनको दिलाया जाए.

सिरोही में आदर्श सोसायटी गबन मामले के पीड़ितों ने सरकार से लगाई गुहार

जनता ने पेट काटकर जिस आदर्श क्रेडिट सोसायटी में लोगों ने 14 हजार करोड़ रुपये जमा करवाए थे. अब वही रकम वापस मिलना मुश्किल हो गया है. ब्याज समेत हिसाब लगाया जाए तो ये रकम बढ़कर अब हजार करोड़ हो चुकी है. निवेशक जैसे-तैसे उनकी रकम की वापसी चाहते हैं, लेकिन यह रकम मिलना मुश्किल होता जा रहा है.

पढ़ें:सिरोही में 28 को उपराष्ट्रपति का दौरा, कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों का लिया जाएजा

राम झरोका के मैदान में जमा लोगों ने बताया कि जीवनभर की बचत के 21 लाख रुपये 23 जनवरी 2017 को सोसायटी में जमा करवाए थे. सोचा था कि भविष्य में बच्चों की अच्छी शिक्षा करवा सकेंगे. जब से सोसायटी में घोटाले सामने आया है, तब से बहुत बड़ा झटका लगा है. पूरा परिवार सदमे में है. समझ नहीं आ रहा क्या करें, किससे गुहार लगाएं.

पढ़ें: सिरोही में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू, प्रदेशभर से पहुंची 28 टीमें

वहीं, कुछ महिलाओं ने बताया कि बुढ़ापे के लिए निवेश और उम्रभर की जोड़ी हुई छोटी-छोटी बचत कर ढाई लाख रुपये सोसायटी में निवेश कर दिया है. यह राशि बुढ़ापे के सहारे के लिए जोड़ी थी. महिलाओं के मुताबिक अब वो न्यायालय, राज्य सरकार और एसओजी से गुहार लगाएंगी कि गरीब और छोटी-छोटी बचत कर सोसायटी में रुपया लगाने वालों को उनकी रकम दिलाने में मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details