राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबू में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आज दुनिया देख रही भारत का करिश्मा - Rajasthan hindi news

ब्रह्माकुमारी के 85 वार्षिकोत्सव (85th anniversary of Brahma Kumaris) कार्यक्रम में शामिल के लिए सिरोही पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संस्थान के कार्यों व सामाजिक योगदान की जमकर प्रशंसा की. वहीं उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि आज दुनिया भारत का लोह मान रही है, हमारा करिश्मा देख रही है. भारत ने हमेशा से ही दुनिया की सेवा की है और आज भी दुनिया को कुछ देने के भाव से ही आध्यात्मिक संस्थाएं कार्य कर रही हैं.

Abu Road visit of Vice President
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आबूरोड दौरा

By

Published : Oct 25, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Oct 25, 2022, 3:40 PM IST

सिरोही.अपने एक दिवसीय दौर पर मंगलवार को राजस्थान के आबूरोड पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मानपुर हवाई पट्टी पर जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल, एसपी ममता गुप्ता, विधायक संयम लोढ़ा सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. जहां से वो सीधे ब्रह्माकुमारी संस्थान के 85 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम (85th anniversary of Brahma Kumaris) में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए. वहीं, संस्थान के डायमंड हाल पहुंचने पर उपराष्ट्रपति व उनकी धर्मपत्नी भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने आध्यात्म को जीवन के लिए बेहद आवश्यकता बताया.

उन्होंने कहा कि संस्थान के पदाधिकारी जब उनसे मिले और ज्ञान को लेकर उन्हें जो बातें बताई गई उसमें जीवन का सार छुपा था, क्योंकि वो गीता का ज्ञान है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत का लोह मान रही है, हमारा करिश्मा देख रही है. भारत ने हमेशा से ही दुनिया की सेवा की है और आज भी दुनिया को कुछ देने के भाव से ही आध्यात्मिक संस्थाएं कार्य कर रही हैं.

माउंट आबू में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

इस दौरान उन्होंने मीडिया से भारत के नवनिर्माण को सेलिब्रेट करने का भी आग्रह किया. उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि भारत ने दुनिया के लिए जो किया है, वो कोई नहीं कर सकता है. हमारे प्रधानमंत्री ने 18 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया. सोचते हुए भी डर लगता है कि क्या इतना बड़ा काम हो सकता है, लेकिन हुआ यही हमारे बदलते भारत की तस्वीर को पेश करता है.

इसे भी पढ़ें - बिश्नोई समाज के अधिवेशन में शामिल हुए उपराष्ट्रपति, कहा- पर्यावरण संरक्षण में समाज का अतुलनीय योगदान

धनखड़ ने कहा कि गत सप्ताह भारत ने बड़ी छलांग लगाई और आज देश 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना चुका है. इस दशक के अंत में दुनिया की 3 बड़ी अर्थव्यवस्था में से हम एक होंगे. वहीं, उन्होंने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां से हम भारत का सांस्कृतिक दर्शन होते हैं. मानव कल्याण के लिए जरूरी है कि ऐसी संस्थाएं आगे बढ़कर समाज के कल्याण को कार्य करें. तभी भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनेगा.

आबूरोड के ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ माउंट आबू के लिए रवाना हुए. जहां पर वह देलवाड़ा जैन मंदिर के दर्शन किए. वहीं, दिलवाड़ा जैन मंदिर में कलाकृतियों को निहार अभिभूत हुए. जैन मंदिर में दर्शन के बाद सड़क मार्ग से मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा नाथद्वारा के लिए रवाना हुए.

Last Updated : Oct 25, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details