सिरोही.अपने एक दिवसीय दौर पर मंगलवार को राजस्थान के आबूरोड पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मानपुर हवाई पट्टी पर जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल, एसपी ममता गुप्ता, विधायक संयम लोढ़ा सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. जहां से वो सीधे ब्रह्माकुमारी संस्थान के 85 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम (85th anniversary of Brahma Kumaris) में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए. वहीं, संस्थान के डायमंड हाल पहुंचने पर उपराष्ट्रपति व उनकी धर्मपत्नी भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने आध्यात्म को जीवन के लिए बेहद आवश्यकता बताया.
उन्होंने कहा कि संस्थान के पदाधिकारी जब उनसे मिले और ज्ञान को लेकर उन्हें जो बातें बताई गई उसमें जीवन का सार छुपा था, क्योंकि वो गीता का ज्ञान है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत का लोह मान रही है, हमारा करिश्मा देख रही है. भारत ने हमेशा से ही दुनिया की सेवा की है और आज भी दुनिया को कुछ देने के भाव से ही आध्यात्मिक संस्थाएं कार्य कर रही हैं.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से भारत के नवनिर्माण को सेलिब्रेट करने का भी आग्रह किया. उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि भारत ने दुनिया के लिए जो किया है, वो कोई नहीं कर सकता है. हमारे प्रधानमंत्री ने 18 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया. सोचते हुए भी डर लगता है कि क्या इतना बड़ा काम हो सकता है, लेकिन हुआ यही हमारे बदलते भारत की तस्वीर को पेश करता है.