सिरोही. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को सिरोही जिले के दौरे (Vasundhara Raje in Sirohi) पर रहीं. इस दौरान उन्होंने आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया के पुत्री के विवाह में शरीक होने पहुंचीं. इससे पहले सिरोही जिले की सीमा पर पहुंचने पर मोरस टोल प्लाजा पर भाजपा के पदाधिकारियों ने राजे का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सांसद देवजी पटेल, विधायक समाराम गरासिया, पुष्पेंद्र सिंह, जोरावर कुमावत, हरेंद्र निमामा, ज्ञानचंद पारख, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व विधायक मदन राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान महिलाओं ने चुनरी ओढ़ा कर राजे का स्वागत किया. मोरस से वसुंधरा राजे सिरोही के ईष्टदेव सारनेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंची जहां पूर्व महाराज रघुवीर सिंह और मंदिर के पुजारियों ने स्वागत किया. इस दौरान सिरोही जिले के भाजपा नेता भी साथ रहे. मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उधर, मंदिर में जाते समय पार्टी के कार्यकर्ता और वसुंधरा राजे समर्थकों ने हमारा सीएम कैसा हो और वसुंधरा राजे जैसा हो के नारे भी लगाए.