राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेतृत्व विहीन कांग्रेस, प्रदेश में भी बस कुछ दिनों की मेहमान- वासुदेव देवनानी - वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राजस्थान की पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में शिक्षा मंत्री रहे वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सिरोही के आबूरोड दौरे पर देवनानी ने कहा कि कांग्रेस नाम का संगठन लगातार अस्तित्व खोता जा रहा है. पार्टी में कोई नेतृत्व नहीं है.

आबूरोड दौरे पर वासुदेव देवनानी, Vasudev Devnani on Aburode tour
वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Nov 20, 2020, 10:16 PM IST

सिरोही. प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को जिले के आबूरोड दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कांग्रेस नाम का संगठन लगातार अस्तित्व खोता जा रहा है. पार्टी में कोई नेतृत्व नहीं है. जिसको लेकर पार्टी के ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा आवाज उठाई जा रही है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भी कुछ ही दिनों की मेहमान है.

वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे गरीब लाभान्वित हुए हैं. ऐसे में पंचायती राज चुनाव में भाजपा को भारी मात्रा में वोट मिलेंंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अराजकता का माहौल है, अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. इसका फायदा भी निकाय चुनाव में भाजपा को मिलेगा. कांग्रेस में भारी मात्रा में अंदरूनी कलह है.

वहीं लव-जिहाद को लेकर चल रहे विवाद के बीच वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही देश बांटने का काम किया है. पहले देश को बांटा, फिर जम्मू कश्मीर को बांटा, समाज को बांटा और अब नगर निगमों को बांट रहा है.शुरू से ही इनका काम समाज को बांटने का रहा है. भाजपा ने हमेशा ही समाज को जोड़ने का काम किया है. लव जिहाद की कई घटनाओं में सामने आया है कि विवाद के चलते दो समाज आमने-सामने हो जाते हैं. ऐसी परिस्थिति को रोकने के लिए कई प्रदेश सरकार कानून ला रही है. इसको लेकर मैंने पत्र लिखा था, लेकिन प्रदेश सरकार इस पर गंभीर नहीं है.

राजस्थान में भी कई प्रकार के लव-जिहाद के मामले सामने आए हैं. जिसके चलते हमारे यहां की बेटी और महिलाओं का शोषण हो रहा है. उन्हें बहला फुसलाकर ले जाकर धर्मांतरण किया जाता है, जो लोकतंत्र में कतई सही नहीं है. ऐसे में उनकी मांग है कि प्रदेश सरकार भी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लव जिहाद के खिलाफ कानून लाए.

पढे़ंःअजमेर: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को वेंटिलेटर नहीं देने पर AAP कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में दिया धरना

वहीं निजी स्कूलों और शिक्षा मंत्री के बीच छिड़े घमासान पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि मामला गुरुवार को बातचीत के बाद हाल हो गया है, लेकिन शिक्षा मंत्री को यह बातचीत 2 माह पूर्व ही कर लेनी चाहिए थी. 2 माह पूर्व ही शिक्षण संस्थान के संचालक अभिभावकों को साथ में लेकर उनके समस्याओं का निस्तारण करना चाहिए था. शिक्षा मंत्री लगातार शिक्षण संस्थानों का अपमान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details