राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस अपने अंदरूनी विवाद का आरोप भाजपा पर लगा रही है : देवनानी

निकाय चुनावों में प्रचार करने आबूरोड पहुंचे भाजपा नेता वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस में अंदरूनी असंतोष भारी मात्रा में है और उसी को लेकर मुख्यमंत्री भाजपा पर आरोप लगाते हैं कि भाजपा सरकार गिराने का प्रयास कर रही है. जबकि वह खुद के घर को नहीं देख रहे हैं अगर उनकी सरकार गिरती है तो भाजपा ने कांग्रेस सरकार बचाने का कोई ठेका नहीं ले रखा.

vasudev devnani,  vasudev devnani news
वासुदेव देवनानी का कांग्रेस पर हमला

By

Published : Dec 9, 2020, 10:39 PM IST

सिरोही.प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा नेता वासुदेव देवनानी निकाय चुनावों में प्रचार के लिए सिरोही पहुंचे. देवनानी को आबूरोड नगर पालिका का प्रभारी बनाया गया है. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए देवनानी ने कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी असंतोष भारी मात्रा में है और उसी को लेकर मुख्यमंत्री भाजपा पर आरोप लगाते हैं कि भाजपा सरकार गिराने का प्रयास कर रही है. जबकि वह खुद के घर को नहीं देख रहे हैं अगर उनकी सरकार गिरती है तो भाजपा ने कांग्रेस सरकार बचाने का कोई ठेका नहीं ले रखा.

वासुदेव देवनानी का कांग्रेस पर हमला

देवनानी ने कहा कि हाल ही में पंचायत चुनावों के परिणामों के बाद स्पष्ट हो गया है कि जनता सरकार के कामकाज से खुश नहीं है. यह सरकार लंबे समय तक चलने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने अंदरूनी विवाद का आरोप भाजपा पर लगा रही है. मुख्यमंत्री विधायकों में भय का वातावरण बना रहे हैं. भाजपा ने कांग्रेस की सरकार को बचाने का ठेका नहीं ले रखा है. कांग्रेस की आपसी असंतोष से अगर सरकार जाती है तो भाजपा अपने विपक्ष का धर्म अदा करेगी.

पढ़ें:सलमान खान के खिलाफ जाति सूचक शब्द बोलने के मामले में HC ने सुनवाई अगले आदेश तक स्थगित की

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार पहले दिन से ही अस्थिर है प्रलोभन के आधार पर झूठे आश्वासन के आधार पर सरकार का गठन किया. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप है, अराजकता का माहौल है और महंगाई अपनी चरम सीमा को छू रही है. बाकी प्रदेशों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल व डीजल के दाम कई गुना अधिक हैं. जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. पिछले 6 महीनों से मुख्यमंत्री अपने आवास से बाहर नहीं निकले हैं और भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में फैला हुआ है.

किसान आंदोलन को लेकर क्या कहा देवनानी ने...

भाजपा नेता ने कहा कि किसान आंदोलन जरूर चल रहा है पर ग्रामीण इलाकों में चुनाव के परिणाम ने बता दिया कि किसान भी भारतीय जनता पार्टी के साथ है. किसानों की आड़ में कुछ अराजक तत्व इस में आंदोलन में घुस गए हैं जो अराजकता फैला रहे हैं ताकी मोदी सरकार कमजोर हो और देश आगे नहीं बढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details