सिरोही.ब्रह्माकुमारी संस्थान प्रमुख दादी ह्रदयमोहिनी दादी का गुरुवार को निधन हो गया था. शुक्रवार को हृदयमोहिनी दादी की पार्थिव देह की वैकुंठी रथ यात्रा के आबूरोड के शांतिवन शुरू हुई, जो तलहटी से होती हुई माउंट आबू पहुंची. माउंट आबू के संस्थान के केंद्रों पर दादी के पार्थिव देह को कुछ देर रखा गया.
अंतरराष्ट्रीय संस्थान ब्रह्माकुमारी प्रमुख दादी ह्रदयमोहिनी के निधन के बाद संस्थान के सदस्यों में शोक की लहर है. दादी के पार्थिव देह को गुरुवार को आबूरोड स्थित शांतिवन में रखा गया था. जिसे शुक्रवार को रथ यात्रा के जरिए माउंट आबू ले जाया गया. लोगों ने जगह-जगह फूल बरसा कर दादी को श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई दी. संस्थान के सैकड़ों अनुयायी नम आंखों से दादी की यात्रा में शामिल हुए.