राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत - Sirohi accident

सिरोही में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक में एक बच्चा सहित दो युवक शामिल हैं. पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है.

Sirohi news, Rajasthan news
सिरोही हादसे में तीन की मौत

By

Published : Nov 5, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 10:28 PM IST

सिरोही. जिले में शुक्रवार देर शाम को स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के बनास के आपस एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक बच्चे और दो युवकों की मौत हो गई.

जिले में हुए दर्दनाक हादसे पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दुख जताते हुए ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दो युवक और एक बच्चा पिण्डवाड़ा से स्वरूपगंज की ओर आ रहे थे. तभी बनास के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. हादसे में तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसपर स्वरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को राजकीय मोर्चरी में रखवाया. उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पिण्डवाड़ा सीओ किशोरसिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.

राजे ने ट्वीट कर जताई संवेदना

यह भी पढ़ें.बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर खाद्य तेल से भरा ट्रेलर पलटा, दो जिंदा जले

मामले को लेकर स्वरूपगंज थानाधिकारी ने बताया की मृतकों की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी है. मृतकों के बारे में पता करने पर आबूरोड के सियावा के होने के संदेह पर परिजनों को मोर्चरी बुलवाया गया और शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं. टक्कर मारने वाले वाहन को लेकर जिलेभर में नाकेबंदी करवाई गई है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details