राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार पर बरसे राजनाथ, कहा- राजस्थान से कांग्रेस की विदाई तय - केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajasthan Assembly Election 2023, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को सिरोही के शिवगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि अबकी राजस्थान से कांग्रेस की विदाई तय है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2023, 11:24 PM IST

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सिरोही.आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सियासी नेताओं के दौरों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी के समर्थन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिवगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ''इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से भिन्न है, क्योंकि इस बार राजस्थान को बचाने का चुनाव है.'' उन्होंने कहा- ''यह किसी व्यक्ति का चुनाव नहीं है और न ही किसी सियासी दल का, बल्कि ये चुनाव राजस्थान की जनता को असुरक्षा से सुरक्षा की ओर लाने का चुनाव है. इस बार हम राजस्थान को बचाने के लिए मैदान में हैं.''

प्रदेश से कांग्रेस की विदाई तय :उन्होंने ने कहा ''अबकी प्रदेश से कांग्रेस की विदाई तय है.'' उन्होंने कहा ''राजस्थान के महाराणा प्रताप की शक्ति, मीराबाई की भक्ति और भामाशाह की संपत्ति की गाथा पूरी दुनिया जानती है, लेकिन पिछले पांच सालों में राज्य में भ्रष्टाचार तेजी से पनपा है. ऐसे में इस भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस सरकार की विदाई जरूरी हो गई है.''

इसे भी पढ़ें -राहुल गांधी बोले- सरकार बनने पर करवाएंगे जातिगत जनगणना, दो हिंदुस्तान हमें मंजूर नहीं

हम जनता की आंखों में धूल नहीं झोंकते :केंद्रीय मंत्री ने कहा ''हमेशा कांग्रेस की सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. मौजूदा मोदी सरकार से पहले भ्रष्टाचार के इतने आरोप लगे की यूपीए सरकार के मंत्रियों को जेल तक जाना पड़ा, लेकिन मोदी सरकार पर एक भी आरोप नहीं है. वहीं, राजनीति में पवित्रता को बनाए रखना पार्टियों का धर्म है. हमारी पार्टी का चरित्र सबसे सामने है.'' राजनाथ सिंह ने कहा- ''हम सरकार बनाने की राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि देश बनाने की सियासत करते हैं. हमारी पार्टी भरोसे की पार्टी है, जो कहती है वो करती है. हमने जनता की आंखों में धूल नहीं झोंका, बल्कि जो वादा किया उसे निभाया.''

370 को हमने चुटकी बजाकर खत्म कर दिया :उन्होंने कहा ''हमने चुटकी बजाकर 370 को खत्म कर दिया. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया. तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने का काम किया. मां-बहन-बेटियों को हमने धर्म की नजर से नहीं देखा, बल्कि उनके विकास और उत्थान के लिए हमने सही समय पर निर्णय लिया. वहीं, राजस्थान में बहनों के साथ अपमानजनक व्यवहार हो रहा है. ऐसे में यहां के सीएम से पूछना चाहता हू कि आपने पिछले पांच सालों में क्या किया है? उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई. यहां माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन राज्य सरकार की ओर से जो किया गया उसे भी देश की जनता ने देखा है.''

इसे भी पढ़ें -केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- विकास नहीं, राज्य को किया बर्बाद

वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस : राजस्थान सिंह ने कहा- ''जोधपुर दंगों की आग में जल रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री कुम्भकर्णी में नींद में सो रहे थे. कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है. यहां तो कांग्रेस की महिला विधायक ही कहती हैं कि उन्हें डर लगता है. थोड़ी सी नैतिकता होती तो गहलोत सीएम पद से इस्तीफा देते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'' उन्होंने कहा- ''हमारी सरकार आने पर अपराधियों को उनकी करनी की सजा दी जाएगी. हमने माता-बहनों को अधिकार देने का काम किया है. ''

ABOUT THE AUTHOR

...view details