राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर बोले- कांग्रेस पूरे देश में दिवालिया हो चुकी, वसुंधरा की भूमिका पर कही ये बड़ी बात - ETV Bharat Rajasthan News

कंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. बुधवार को सिरोही में मीडिया से बात करते हुए तोमर ने कहा कि (Narendra Singh Tomar Targeted Congress) कांग्रेस पूरे देश में दिवालिया हो चुकी है. उन्होंने वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. खुद सुनिए...

Narendra Singh Tomar and kailash choudhary
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश चौधरी

By

Published : Apr 20, 2022, 4:27 PM IST

सिरोही.नरेंद्र सिंह तोमर अपने दो दिन के दौरे के दौरान बुधवार को सिरोही में मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में नेतृत्व अकुशलता के कारण दिवालिया हो चुकी है. वहीं, वसुंधरा राजे की आगामी राजस्थान चुनावों में भूमिका के सवाल पर कहा कि भाजपा में चुनावों में कौन किस भूमिका में होगा, इस मुद्दे पर फैसला लेने के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व सक्षम है. जब जिसकी आवश्यकता रहेगी उसकी भूमिका तय की जाएगी.

वहीं, प्रशांत किशोर के कांग्रेस में आने पर राजनीतिक असर को लेकर तोमर ने कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है कि कौन आए और कौन जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Narendra Singh Tomar Targeted Congress) पूरे देश में नेतृत्व अकुशलता के कारण दिवालिया हो चुकी है, जो आगे भी दिवालिया ही रहेगी. केंद्रीय मंत्री ने देश में बढ़ती महंगाई पर कहा कि देश में महंगाई बढ़े, यह कोई नहीं चाहता. लेकिन कभी-कभार परिस्थितिवश महंगाई बढ़ती है. उसे देश को समझना पड़ेगा.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

पढ़ें :लोकतंत्र की दुहाई देने का अधिकार कांग्रेस के पास नहीं: नरेंद्र सिंह तोमर

इस दौरान सिरोही जिले के किसानों की समस्या का समाधान कैसे हो, जिले में अन्य क्षेत्र में किस प्रकार से विकास किया जाए, इस मुद्दे पर भी चर्चा हुुई. वहीं, बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar in Siroh) अपने दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन के बारे जानकारी ली, साथ ही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें :CM Ashok Gehlot In Delhi: सीएम ने कटारिया को बताया मेंटली डिस्टर्ब, प्रशांत किशोर पर दिया गोलमोल जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details