सिरोही.नरेंद्र सिंह तोमर अपने दो दिन के दौरे के दौरान बुधवार को सिरोही में मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में नेतृत्व अकुशलता के कारण दिवालिया हो चुकी है. वहीं, वसुंधरा राजे की आगामी राजस्थान चुनावों में भूमिका के सवाल पर कहा कि भाजपा में चुनावों में कौन किस भूमिका में होगा, इस मुद्दे पर फैसला लेने के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व सक्षम है. जब जिसकी आवश्यकता रहेगी उसकी भूमिका तय की जाएगी.
वहीं, प्रशांत किशोर के कांग्रेस में आने पर राजनीतिक असर को लेकर तोमर ने कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है कि कौन आए और कौन जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Narendra Singh Tomar Targeted Congress) पूरे देश में नेतृत्व अकुशलता के कारण दिवालिया हो चुकी है, जो आगे भी दिवालिया ही रहेगी. केंद्रीय मंत्री ने देश में बढ़ती महंगाई पर कहा कि देश में महंगाई बढ़े, यह कोई नहीं चाहता. लेकिन कभी-कभार परिस्थितिवश महंगाई बढ़ती है. उसे देश को समझना पड़ेगा.