सिरोही. जिले के बाहरीघाटे में बुधवार को कार और ट्रक की टक्कर हो (Truck car accident in Sirohi) गई. इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए. घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
डिवाइडर से टकरा रॉन्ग साइड उतरी अनियंत्रित कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल - कार और ट्रक की टक्कर
सिरोही के बाहरीघाटे इलाके में डिवाइडर से टकरा रॉन्ग साइड उतरी एक अनियंत्रित कार को ट्रक ने टक्कर मार (Truck hit car in Sirohi) दी. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में कार सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लाेग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पतााल में उपचार करवाया जा रहा है. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार सिरोही के पास स्थित गोयली गांव निवासी एक परिवार के बच्चे की तबियत खराब हो गई. परिजन उसे कार में पालनपुर ले जा रहे थे. तभी बाहरीघाटे के पास कार अचानक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ चली गई. इसी दौरान पिंडवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया. टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. कोतवाली थाना अधिकारी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. कार में सवार गोयली निवासी अमराराम की मौत हो गई. वहीं नेनाराम, जितेंद्र, सीता देवी, राधिका, हार्दिक सहित कुल 5 लोग घायल हो गए. घायलों का राजकीय अस्पताल सिरोही में उपचार जारी है, जहां दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.