राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sirohi Death Case : माउंट आबू में दो युवकों ने की आत्महत्या, एक की नक्की लेक में तलाश जारी - माउंट आबू में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली

राजस्थान के सिरोही से सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां माउंट आबू में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. क्या है पूरा मामला, यहां जनिए...

Two Youths Died in Mount Abu
माउंट आबू में दो युवकों ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 11, 2023, 4:32 PM IST

सिरोही. राजस्थान के सिरोही हिल स्टेशन माउंट आबू में मंगलवार को दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. एक युवक ने होटल की छत पर जान दे दी तो एक ने नक्की लेक में खुदकुशी कर ली. नक्की लेक में डूबे युवक के शव की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. बीते 5 घंटों से नक्की लेक में में गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी हुई है.

थानाधिकारी किशोर सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक नक्की लेक में डूब गया है. जानकारी के बाद मय जाब्ता के टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया गया. नाव की मदद से जाल डाला गया, ताकि शव को निकाला जा सके, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. नक्की लेक में डूबने वाले शख्स की पहचान अधरदेवी निवासी सोनू राणा के रूप में हुई है. वहीं, शव मिलने के बाद ही आधिकारिक पुष्टि हो पाएगी. मौके पर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा सहित बड़ी संख्या में समाज और शहर के लोग इकट्ठा हो गए.

पढ़ें :Suicide in Barmer: दो साल की मासूम के साथ देवर-भाभी ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की चर्चा

थानाधिकारी किशोर सिंह भाटी ने आगे बताया कि एक होटल पर रूम बॉय का काम करने वाला उदयपुर जिले के अतकालिया गांव का निवासी करण भील ने होटल की छत पर आत्महत्या कर ली, जिस पर पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें :ये कैसी अंधभक्ती! बागेश्वर सरकार की कथा में नहीं ले गया पति, पत्नी ने दे दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details