सिरोही. जिले के रेवदर थाना क्षेत्र में बीती बुधवार देर रात को एक दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है. जिसमें बाईक सवार दो युवको की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर रेवदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है.
रेवदर थाना अधिकारी कपुरा राम ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 12 बजे अज्ञात वाहन ने रेवदर से मगरीवाड़ा जा रहे एक बाइक को टक्कर मार दी. उस वक्त बाइक पर दो युवक सवार थे जैसे ही उनकी बाइक शिवाली पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी अज्ञात वाहन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर रेवदर थाना पुलिस मय मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई थी. वहीं दोनों युवकों के शव भी सड़क पर पड़े थे. जिसमें एक युवक के सिर को अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से कुचल दिया है.