राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लापरवाही का टीका! दो माह के बच्चे की मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा

जिले के स्वरुपगंज में टीकाकरण में लापरवाही के चलते दो माह के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों के गलत टीकाकरण के कारण बच्चे की मौत हुई है. वहीं, चिकित्सा विभाग लापरवाही की बात से इनकार कर रहा है. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया.

two year old child died, negligence in vaccination, sirohi news
लापरवाही का टीका...

By

Published : Feb 14, 2021, 1:10 PM IST

सिरोही. जिले के स्वरुपगंज में टीकाकरण में लापरवाही के चलते दो माह के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों के गलत टीकाकरण के कारण बच्चे की मौत हुई है. वहीं, चिकित्सा विभाग लापरवाही की बात से इनकार कर रहा है. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों के आक्रोश के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की. प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.

दो माह के बच्चे की मौत पर अस्पताल में परिजनों का हंगामा...

जानकारी के अनुसार, स्वरुपगंज के रेबारीवास निवासी रावाराम देवासी के दो माह पुत्र की मौत हो गई. मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी में टिकाकरण हुआ था, जिसमें टीका लगाया गया था, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हरीसिंह देवल, बीसीएमएचओ मौके पर पहुंचे.

पढ़ें:चूरू में बंदूक की नोक पर नाबालिग से गैंग रेप, मामला दर्ज

परिजनों से समझाइश की, लेकिन परिजन नहीं माने. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने कहा टीकाकरण में कई बच्चे शामिल थे, लेकिन किसी अन्य को कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ. प्रथम दृष्टिया टीकाकरण से मौत होना प्रतीत नहीं होता. फिर भी मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details