सिरोही.पिंडवाड़ा थाना इलाके में बुलेट सवार दो विदेशी पर्यटकों को बस ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें पिंडवाड़ा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिरोही : दो विदेशी पर्यटकों को बस ने मारी टक्कर, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती - सिरोही
सिरोही में बुलेट सवार दो विदेशी पर्यटकों को एक बस ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सिरोही के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
घायल पर्यटकों के नाम गेलो फबरिस फ्रेन्क और एलेक्सेन्द्रा जेराटिक है. दोनों फ्रांस के निवासी हैं और वे किराए की बुलेट पर भारत भ्रमण के लिए निकले थे. बुधवार को पिंडवाड़ा से उदयपुर जाते समय कांटल के पास एक तेज रफ्तार बस ने बुलेट को टक्कर मार दी. जिससे दोनों विदेशी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायल पर्यटकों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सिरोही ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जहां दोनों का इलाज जारी है.
घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी और एचपी कल्याणमल मीणा भी अस्पताल पहुचें और दोनों पर्यटकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. वहीं जिला प्रशासन ने इस घटना की जानकारी दूतावास को दे दी है. फिलहाल घायल दोनों विदेशी पर्यटकों का उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी स्थिति खतरे बाहर है.