सिरोही. जिले में घूमने आए 3 पर्यटक सूरपगला में नदी में गहरे पानी में चले गए. जिसकी वजह से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक युवक को मौके पर मौजूद लोगो ने बचा लिया. दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक दोनों युवक गुजरात के हिम्मतनगर के निवासी थे. पर्यटक दीपावली की छुट्टियों में गुजरात से माउंट आबू घूमने आए हुए थे. ये सभी पर्यटक सुर पगला नदी में नहाने के लिए उतरे हुए थे. जहां गहरे पानी में जाने से डूब गए.