सिरोही.जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल चौकी पुलिस (Two smugglers arrested with illegal liquor) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. जिससे भारी मात्रा में शराब बरामद किए गए. साथ ही मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसने पूछताछ की जा रही है. रीको थानाधिकारी महेश विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से इस तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया और तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किए गए. उन्होंने बताया ये ट्रक अवैध शराब लेकर गुजरात जा रही थी.
आगे उन्होंने कहा कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई, जहां सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई. ट्रक में कश्मीरी सेब की पेटियां थी, लेकिन जब पेटियों को खोलकर देखा गया तो उसमें शराब की बोतल भरी थी. उन्होंने कहा कि पेटियों की गिनती (illegal liquor recovered in Abu Road) जारी है. लेकिन अनुमानत: 1000 से अधिक पेटी होने की बात सामने आई है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख से अधिक बताई जा रही है. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें ट्रक चालक नरसिंगाराम उर्फ नरेश जाट और खालासी मोहनराम जाट निवासी नोखड़ा बाड़मेर शामिल हैं. वहीं, ये शराब पंजाब निर्मित है.