सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के उपलागढ़ में बाइक चोरी की घटना को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक युवक की जान चली गई. दो सगे भाइयों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि उपलागढ़ निवासी भरमाराम गुजरात के इकबालगढ़ में मजदूरी का काम करता था. कुछ दिन पहले ही भरमाराम के साले की बाइक चोरी हो गई थी. हालांकि, सात दिन बाद बाइक मिल गई थी.
जानें पूरा मामला :बाइक चोरी के मामले को लेकर भारमाराम के साले और उपलागढ़ निवासी मेलाराम और वालाराम के बीच विवाद भी चल रहा था. इसी बीच शनिवार शाम को भरमाराम उपलागढ़ गया था, तभी मेलाराम और वालाराम पुत्र जोना गरासिया भरमाराम के घर पहुंचे और बाइक चोरी के मामले में उसका नाम लेने और भरमाराम के साले के साथ चल रहे विवाद के चलते चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर भरमाराम को लहूलुहान कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.