सिरोही.जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 62 पर गुरुवार देर रात हादसा हुआ है. हादसे में दो व्यक्तियों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. यह हादसा दूध से भरे एक टैंकर के पलटने के कारण हुआ है. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मृतकों के शव को बाहर निकाला. फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
आपको बता दें कि आबूरोड से होते हुए पाली की ओर दूध से भरा एक टैंकर जा रहा था. टैंकर सिरोही से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 62 पर एक खाई में पलट गया, जो करीब 40 फीट गहरी है. फिलहाल, सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर ही पहुंची और रेस्क्यू कर दो मृतक व्यक्तियों के शव को बाहर निकाला और एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया.