राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में अज्ञात बीमारी: आज दो और बच्चों की तबीयत बिगड़ी...मेडिकल टीमें कर रहीं सर्वे - etv Bharat Rajasthan news

सिरोही में अज्ञात बीमारी का खतरा (unknown disease in Sirohi) बढ़ रहा है. गुरुवार को फिर दो बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ (Two more children deteriorated due to unknown disease) गई है. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल टीम मामले की जांच के लिए सर्वे कर रही है. प्रथम दृष्ट्या सामने आया है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद से बच्चों की हालत बिगड़ी है.

unknown disease in Sirohi
सिरोही में दो और बच्चों की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Apr 14, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 8:43 PM IST

सिरोही. जिले के स्वरूपगंज स्थित फुलाबाई खेड़ा में बीते अज्ञात बीमारी के प्रकोप (unknown disease in Sirohi) से दहशत का माहौल है. पांच दिनों से अज्ञात बीमारी के कारण गांव में तीन बच्चों की मौत होने से सन्नाटा पसरा हुआ है. गुरुवार को भी दो और बच्चों की तबीयत खराब हो गई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गांव में इतनी बड़ी आबादी रह रही है और बच्चों की मौत के बाद गांव में गम के साथ दहशत होने का माहौल है. चिकित्सा विभाग और मेडिकल की टीम गांव में डोर टू डोर सर्वे (Medical team survey in sirohi) कर रही है.

एक परिवार में तीन बच्चों की मौत के बाद परिवार पर तो मानो दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुबह से ही पीड़ित परिवार के घर मेडिकल, प्रशासन सहित अन्य टीमें आकर जानकारी जुटा रहीं हैं. पीड़ित परिवार के सदस्य तारा राम जणवा ने बताया कि उनके परिवार में तीन बच्चों की एक-साथ मौत हुई हैं. तीनो में लक्षण एक समान थे जिसमें बच्चों को ताव आना, जकड़न और खून की उल्टी होना पाया गया था. मौत के कारणों के बारे में अब तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है.

सिरोही में दो और बच्चों की तबीयत बिगड़ी

पढ़ें.सिरोही में गुमनाम बीमारी का कहर...चार दिन में एक ही परिवार तीन बच्चों की मौत, गांव पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम...डीएम ने किया दौरा

चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम की टीमें गांव में घर-घर सर्वे कर रही है. पिंडवाड़ा ब्लॉक की पांच टीमें सर्वे कर रही हैं जिसमें दो टीमें स्वरुपगंज सीएससी और 3 टीम भुजेला पीएससी की शामिल हैं. उधर, गुरुवार सुबह फुलाबाई खेड़ा में ही 2 बच्चों की अचानक से तबीयत बिगड़ गई जिन्हें सरपंच विपेश गरासिया ने अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जिसमें एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

वहीं पूर्व में गंभीर अवस्था में एक बच्चे का उपचार सिरोही में चल रहा है. आज बीमार हुए बच्चे में 17 वर्षीय संतोष और 4 वर्षीय योगेश शामिल है. संतोष का उपचार स्वरूपगंज और योगेश का उपचार आबूरोड के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. गौतम के नेतृत्व में सुबह से ही मेडीकल अधिकारियों की टीम पीड़ित परिवार वालों से मिलकर जानकारी जुटा रही है. जानकारी में सामने आया कि बच्चों ने कोल्ड ड्रिंक पी थी जिसके बाद हालत बिगड़ने लगी थी. डॉ. गौतम से बताया कि प्रथम दृष्टया कोल्ड ड्रिंक पीने से ही बच्चों की तबीयत खराब होने की बात सामने आ रही है. मामले में एसडीएम हसमुख कुमार, बीसीएमएसओ एसपी शर्मा सहित एम्स की मेडिकल टीम मौके पर है जो सर्वे कर बच्चों के मौत के कारणों के बारे में पता लगाने में जुटी है.

Last Updated : Apr 14, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details