राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Sirohi : जीप पलटने से कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष के पुत्र सहित 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर - Rajasthan Hindi News

सिरोही जिले के रेवदर उपखंड मुख्यालय पर जीप पलटने से दो युवकों की मौत (Two Died in Sirohi Road Accident) हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

Road Accident In Sirohi
सिरोही सड़क हादसे में 2 की मौत

By

Published : Jan 11, 2022, 11:57 AM IST

सिरोही.जिले के रेवदर में हुए दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत (2 Died After Jeep Overturns In Sirohi) हो गई. जबकि उपचाराधीन एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद रेवदर में शोक की लहर फैली हुई है.

दुर्घटना में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह जोलपुर और वार्ड 18 से पंचायत समिति सदस्य राजेश्वरी कुंवर के पुत्र रणवीर सिंह देवड़ा उर्फ राजा बन्ना और एक अन्य युवक धनंजय सिंह निवासी उदयपुर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका इलाज जारी है.

पढ़ें : Road Accident In Sirohi: बोलेरो कार और ऑटो में भिड़ंत, 7 लोग घायल

पढ़ें : Udaipur road accident : हैंड ब्रेक लगाकर ट्रक की मरम्मत कर रहा था चालक..ढलान बन गई 'मौत'

जानकारी के अनुसार जोलपुर-नागाणी मार्ग पर बीती देर रात ओपन जीप पलटने से (two Died After Jeep Overturns In Sirohi) दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर रेवदर थानाधिकारी कपुरा राम जाब्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शवों को मोर्चरी में पहुंचाया. साथ ही थानाधिकारी ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती भी करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details