सिरोही. आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित मावल में रविवार रात ऑटो और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार आबूरोड रीको थमा क्षेत्र के मावल के पास पुलिए पर एक बाइक और ऑटो में भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड रीको थानाधिकारी राण सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के बारे मे जानकारी ली. घायलों को 108 की मदद से राजकीय अस्पताल भिजवाया गया, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई.