सिरोही. वर्ष का अंतिम ग्रहण शहर वासियों के लिए काल बनके आया, जिसमें अलग अलग हादसों में 2 की मौके पर ही मौत हो गई और 1 पुलिस कर्मी सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरोही जिलामुख्यालय के पास गोयली रोड पर नारवाड़ा जालोर निवासी विकास कुमार, साधना पत्नी विकास कुमार, विनीत पुत्र विकास और साधना का चचेरा भाई विनीत कार से सिरोही की तरफ आ रहे थे. जिसको सामने से आ रहे ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ले रही थी. तभी एक बाइक तेज गति से आई और उसने एएसआई अमीलाल को टक्कर मार दी. जिसमें पुलिस कर्मी अमीलाल सहित बाइक सवार मनोरा निवासी वरदाराम, मंसाराम और छगन गंभीर घायल हो गए. जिनको 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुचाया गया. जहां मंसाराम की मौत हो गई.