सिरोही.पालड़ी एम थाना क्षेत्र के आम्बेश्वर मंदिर के सामने सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया. जिसके बाद ट्रेलर बाइक सवार पर जा गिरा. जिससे एक महिला और युवक की मौत हो (2 died in Sirohi accident) गई.
पालड़ी एम थाना क्षेत्र के आम्बेश्वर मंदिर के सामने हाइवे पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर बाइक (trailer overturned on bike in Sirohi) पर पलट गया. बताया जा रहा है कि टाइल्स से लदा ट्रेलर सिरोही से शिवगंज जा रहा था. इसी दौरान अचानक बाइक के सामने आने से ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और बाइक पर गिर गया. हादसे में बाइक सवार एक युवक और महिला की मौत हो गई. दोनों दंपती बताए जा रहे हैं. हादसे में शव क्षत-विक्षत हो गया.