सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में झाड़ोली के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक पिकअप हाईवे पर खराब पड़े ट्रक में घुस गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पिण्डवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार पिकअप सिरोही से आबूरोड की ओर जा रही थी. इस दौरान झाड़ोली के पास हाईवे पर खड़े ट्रक के पीछे घुस गई. हादसा इतना भयानक था की पिकअप के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पिण्डवाड़ा थाना पुलिस को दी. पिण्डवाड़ा थानाधिकारी चंपाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया.