सिरोही. माउंट आबू में लिव इन में रह रही प्रेमिका की मौत के 48 घंटे के भीतर प्रेमी ने भी अपनी जान दे दी. प्रेमी युवक ने भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी पहुंचाया. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक माउंट आबू में पिछले 10 माह से एक प्रेमी-प्रेमिका लिव इन में रह रहे थे. दो दिन पहले (बुधवार को) प्रेमिका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस बीच शुक्रवार शाम को प्रेमी युवक ने भी आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी देवेंद्र कछवाहा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया.