सिरोही.जहां एक ओर पूरे देश में दीपावली का त्यौहार बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वहीं जिले के नंदगांव में एक कच्ची झोपड़ी में आग लगने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर रेवदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के रेवदर थाना क्षेत्र के नंदगांव गोशाला में एक पशुपालक परिवार कच्चे झोपड़ी में रहता था. परिवार के लोग पशुओं की देखभाल के लिए गए थे. तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने की घटना के समय घर में एक 18 माह का बच्चा और एक 4 वर्षीय मासूम ही थे. जो आग में बुरी तरह झुलस गए.
झोपड़ी में आग लगने से दो मासूमों की झुलसकर मौत आग लगने की सूचना पर गोशाला में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं सूचना मिलते ही रेवदर थानाधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई हेड कांस्टेबल उदाराम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें- बूंदी: 'श्राद्ध' करते समय मधुमक्खियों ने किया हमला, एक व्यक्ति की मौत...10 से अधिक घायल
आग बुझते ही घर में मौजूद मासूमों के बारे में जानकारी ली, जिसमें 18 माह के कमलेश की आग से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार वर्षीय मुन्ना को उपचार के लिए सिरोही लाया गया. जहां स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. पर रास्ते में मासूम मुन्ना की भी मौत हो गई. दोनों मासूमों की मौत के बाद त्यौहार के मौके पर परिवार में मातम पसर गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.