सिरोही. जिले की आबूरोड सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश हाईवे पर चलने वालें वाहन चालकों के साथ और राहगीरों के साथ पत्थर बाजी और लूट की वारदात करने के उद्देश्य से किवरली टोल के पास हाईवे पर पत्थरबाजी करते थे.
जानकारी के अनुसार आबूरोड सदर थानाधिकारी आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल नरपत सिँह मय जाब्ते के गश्त कर रहे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि किवरली टोल के पास हाईवे पर कुछ लोगों हाईवे पर चलने वालों वाहनों पर पत्थर फेंक रहे है. जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता के सूचना के अनुसार किवरली टोल के पास पहुंचे तो वहां पर दो व्यक्ति सङक पर चलने वालें वाहनों पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दिये. जिसमें एक ने अपने हाथ में धारदार तलवार ले रखी थी. रात में अंधेरा होने के चलते जैसे ही बदमाशों ने पुलिस की वर्दी देखी तो मौके से भागने लगे जिसपर थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल ने पीछा किया.