राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: पार्षद पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल - rajasthan news

नगरपालिका के पार्षद पर कातिलाना हमला करने के मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दूसरे नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है.

पार्षद पर हमला मामला, सिरोही की खबर, rajasthan news ,sirohi latest news
पार्षद पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2020, 11:44 AM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र में करीब 2 महीने पहले नगरपालिका के पार्षद पर धारदार हथियार से कातिलाना हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हमले के आरोपी राजू मूंगिया को गिरफ्तार कर लिया है.

पार्षद पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

आबूरोड शहर थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 13 दिसम्बर को शहर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में नगरपालिका पार्षद और कांग्रेस नेता कांतिलाल परिहार पर दो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल किया था, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद से पुलिस ने कई संभावित स्थानों पर दबिश दी थी. पुलिस पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ें-बस्सी: छात्राओं पर अश्लील इशारे व फब्तियां कसने वाले मनचलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शनिवार को पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस ने हमले के आरोपी राजू मूंगिया और एक आरोपी जो नाबालिग है, उसे भी निरुद्ध किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी राजू मूंगिया को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details