सिरोही.जिले के आबूरोड रिको थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब की खेप को पकड़ा है. ये कार्रवाई राजस्थान-गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर की गई. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. बरामद की गई शराब की कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है.
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रक से 380 अंग्रेजी शराब के कार्टून बरामद किए. वहीं, दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. करीब 40 लाख रुपए की शराब पुलिस ने जब्त की.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले की रिको थाना पुलिस को मावल चौकी पर नाकेबंदी कर एक ट्रक से कोविड 19 पैकेज की एवज में अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को रुकवा कर जांच की. जिस पर ट्रक से 380 अंग्रेजी शराब के कार्टून बरामद किए. साथ ही दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. रीको थानाधिकारी राण सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पढ़ें-राजस्थान में कितने घूसखोर, अब सिरोही में 12 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रैप
गौरतलब है कि सिरोही पुलिस की ओर से लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और भारी मात्रा में शराब पकड़ी जा रही है. शुक्रवार को हुई कार्रवाई में पकड़े गए दोनों सुरेश कुमार विश्नोई और बीरबल विश्नोई है. जिनसे पूछताछ जारी है.