सिरोही. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें 3-4 पैंथर के साथ एक व्यक्ति सो रहा है और यह वायरल वीडियो सिरोही के पिपलेश्वर महादेव मंदिर के नाम से वायरल हो रहा है. जब ईटीवी भारत की टीम ने इसकी पड़ताल की तो यह वीडियो फेक निकला.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले सहित देशभर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति का वन्यजीवों के प्रति प्रेम को दर्शाया जा रहा है और 4 पैंथर के साथ सो रहा है. पैंथर उठते हैं फिर से उसके साथ सो जाते हैं. वीडियो की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम सिरोही के पीप्लेश्वर महादेव मंदिर गई.