सिरोही. अहमदाबाद-जयपुर नेशनल हाइवे पर मंगलवार दोपहर को सिरोही कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपुर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
सिरोही में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत...1 घायल - राजस्थान न्यूज
सिरोही में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया.
सिरोही में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
वहीं हादसे में एक गंभीर घायल को अवस्था में राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया. वही घायल के बारे में जानकारी ली. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.