राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा - Road accident news sirohi

सिरोही के राजपुरा गांव के शनिधाम मंदिर के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव मोर्चरी में रखवाया, साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में लिया .

Road accident news sirohi, सिरोही सड़क हादसा
सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Jul 2, 2020, 8:05 PM IST

सिरोही. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. राजपुरा गांव के शनिधाम मंदिर के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार युवक को मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया साथ ही ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया.

जानकारी के अनुसार सिरोही से पिंडवाड़ा के बीच में हाईवे पर रोड दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर वन-वे ट्रैफिक किया गया है. गुरुवार को उसी दौरान पिंडवाड़ा से सिरोही की ओर आ रहे मोटाल निवासी सरफराज को ट्रक ने कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था की सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसको पीछा कर पकड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

पढ़ें- युवक की हिम्मत से टला बड़ा हादसा, आग की लपटों से घिरे सिलेंडर को घर से लेकर आया बाहर

जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details