राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sirohi News: किन्नर रतनाबाई ने पेश की मिसाल, अब तक 18 आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चियों की कराई शादी - sirohi news

सिरोही में एक किन्नर की सामाजिक पहल (transgender social initiative) की सभी खूब तारीफ कर रहे हैं. किन्नर रतनाबाई ने आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चियों की शादियां करवाई है. अब तक वे 18 बच्चियों की शादी करवा चुकी हैं.

Kinnar Ratnabai, Sirohi news
सिरोही में एक किन्नर की सामाजिक पहल

By

Published : Nov 20, 2021, 9:09 PM IST

सिरोही.आबूरोड में एक किन्नर की समाजिक पहल मिसाल बनकर उभरी है. आबूरोड निवासी किन्नर रतनाबाई ने कासिंन्द्र गांव निवासी एक बालिका की शादी करवाई. बालिका के सिर से पिता का साया उठ चुका है. जिसपर रतनाबाई ने मानवता दिखाते हुए धूमधाम से सामजिक रस्म अदा करते हुए शादी करवाई.

कासिंद्रा गांव निवासी दिव्या के पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी. दिव्या की मां उसकी शादी को लेकर परेशान थी. ऐसे में आबूरोड की किन्नर जो हमेशा से ही सामाजिक सरोकार के कामों के आगे रहती है उनको जानकारी मिलने पर दिव्या की शादी का जिम्मा उन्होंने उठाया. दिव्या की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ शनिवार को कासिंद्रा गांव में की गई. जिसमें समाज की सभी रस्मों को भी अदा किया गया. शादी में समाज के लोगों के सहित पूरे गांव ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें.वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा पहुंचे जयपुर, गोल्फ में आजमाए हाथ

अब तक 18 बालिकाओं को शादी करा चुकी है रतनाबाई

आबूरोड निवासी किन्नर रतनाबाई अब तक आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ 18 बालिकाओं की शादी करवा चुकी है. उनके इस कार्य की समाज के लोग तारीफ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details