सिरोही.प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों मिनी कश्मीर बना हुआ है. हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही ने हिल स्टेशन की पूरी फिजां को खूबसूरत बना दिया है. जिस कारण पर्यटक माउंंट आबू आ रहे हैं.
राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन हर मौसम में पर्यटकों की पसंद है पर बारिश के बाद तो माउंट आबू पर्यटकों की पहली पसंद बन जाता है. बारिश के मौसम में बादल पहाड़ियों के चारों तरफ से घेर लेता है. ऐसे में इस बार हर ओर धुंध ही धुंध नजर आ रहा है. जिससे इस मौसम में घूमने का अपना मजा ही कुछ और है.
कोरोना के कारण लोग अब तक लोग घरों में कैद थे, लोग अब घरों से बाहर निकलने लगे हैं. माउंट आबू का सुहाना मौसम पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पर्यटक यहां पहुंचे हैं. जो झरनों के बीच नहाकर प्रकृति का आनंद ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें.जयपुर: अल्बर्ट हॉल के बेसमेंट में 6 फीट तक भरा पानी, करोड़ों के नुकसान का अनुमान