सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना बना हुआ है. लगातार बादलों की आवाजाही के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया. जो देश के अन्य हिल स्टेशनों से काफी कम था. माउंट आबू में मौसम के खुशनुमा होने के बाद भारी संख्या में पर्यटक रुख कर रहे हैं.
झरने पानी से हुए लबालब
बारिश के बाद झरनों में पानी की आवक हुई. जिसमें पर्यटक नहा कर आनन्द ले रहे हैं. वहीं कोरोना के बीच भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटकों को सतर्क रहने की प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है. पर्यटकों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिर्वाय कर दिया गया है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है.
पर्यटन व्यवसायियों के खिले चेहरे
भारी भीड़ आने के बाद एक तरफ जहां पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों में खुशी है, तो कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना के नियमों और गाइड लाइनों की पालना की अपील कर रहा है. मौसम के सुहावने होने के बाद मानो माउंट आबू किसी स्वर्ग से कम नजर नहीं आ रहा है.
प्रदेश का मिनी कश्मीर
बता दें कि प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू अपनी खूबसूरती के लिए देश विदेश में जाना जाता है. माउंट आबू को लोग मिनी कश्मीर के नाम से भी पुकारते हैं, क्योंकि यहां का मौसम कश्मीर से कम नहीं है. देश-विदेश से हर साल मौसम का मजा लेने के लिए हजारों सैलानी माउंट आबू आते हैं. इस साल कोरोना महामारी का पर्यटन पर भी खासा असर पड़ा और लोग घरों में 3 महीने तक कैद रहे. ऐसे में जब से देश 'अनलॉक' हुआ है, लोगों ने घरों से निकलना शुरू कर दिया है.