सिरोही. जिले के आबूरोड थाना पुलिस द्वारा शनिवार को एक निजी बंगले में छापा मारकर 6 साइबर ठगों को पकड़ा था. जो अमेरिका में बैठे लोगों को लोन स्वीकृत कराने का झांसा देकर उनसे पैसे की ठगी करते थे.
पुलिस ने मौके से 9 लैपटॉप, 11 मोबाइल और एक लग्जरी कार बरामद की थी. वहीं ठगों का मुख्य आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
पढ़ेंःजोधपुर: नकली हार देकर टैक्सी चालक से 2 लाख की ठगी, मामला दर्ज
वारदात का तरीका
पकड़े गए आरोपियों से पता चला है कि इनके ऑनर द्वारा विभिन्न कॉल सेंटरों से अमेरिका नागरिकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर लिए जाते थे. यह जानकारी उन्हीं लोगों के लिए जाती थी जिन्होंने लोन के लिए अप्लाई किया. आरोपी अमेरिका नागरिकों को कॉल कर लोन स्वीकृत कराने के लिए एक एसएमएस भेजा जाता था. उसके बाद एक ऐप के जरिए कॉलिंग की जाती थी और फिर उनके बैंक की डिटेल लेकर उनसे पैसों की ठगी की जाती थी.