राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जवाई नदी में पानी के बहाव के बीच फंसे चार मजदूर, नाव से किया रेस्क्यू - जवाई नदी में पानी के बहाव में फंसे तीन मजदूर

सिरोही जिले के शिवगंज में जवाई नदी में पानी के बहाव के बीच चार मजदूर फंस गए. चारों श्रमिक नदी के बहाव क्षेत्र में एक कुएं पर काम कर रहे थे, तभी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया. सभी मजदूरों को एसडीआरएफ की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है.

Three Labourers trapped in flow of Jawai river
Three Labourers trapped in flow of Jawai river

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2023, 9:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 10:54 PM IST

सिरोही.जिले के शिवगंज में जवाई नदी के बहाव क्षेत्र में कुएं पर काम कर रहे चार मजदूर नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण फंस गए. श्रमिकों के फंसने की सूचना पर स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम नाव के सहारे मजदूरों तक पहुंची और सभी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया.

जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने बताया कि नदी में चार श्रमिकों के फंसने की जानकारी मिली थी. सूचना पर आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी के बीच में कुएं की दीवार पर फंसे चारों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बता दें कि ओवरफ्लो होने कारण जवाई बांध के तीन गेट खोले गए थे, जिससे नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया.

इसे भी पढ़ें -बस्सी में बारिश के पानी में फंसे दंपति...लंबी समझाइश के बाद हुआ रेस्क्यू

काम कर रहे मजदूर फंस गए थेःइस बीच शनिवार शाम को शिवगंज के पास नदी के बहाव क्षेत्र में कुएं पर काम कर रहे चार मजदूर पानी के तेज बहाव के बीच फंस गए. चारों श्रमिक कुएं की दीवार पर बैठकर पानी का बहाव कम होने का इंतजार करते रहे. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. वहीं, सिरोही से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन बारिश और रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच एसडीआरएफ की टीम नाव के सहारे मजदूरों तक पहुंची और उन्हें बाहर निकाल लिया.

Last Updated : Sep 16, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details