सिरोही.जिले के शिवगंज में जवाई नदी के बहाव क्षेत्र में कुएं पर काम कर रहे चार मजदूर नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण फंस गए. श्रमिकों के फंसने की सूचना पर स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम नाव के सहारे मजदूरों तक पहुंची और सभी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया.
जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने बताया कि नदी में चार श्रमिकों के फंसने की जानकारी मिली थी. सूचना पर आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी के बीच में कुएं की दीवार पर फंसे चारों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बता दें कि ओवरफ्लो होने कारण जवाई बांध के तीन गेट खोले गए थे, जिससे नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया.