सिरोही. जिले के स्वरुपगंज स्थित फुलाबाई खेड़ा में अज्ञात बीमारी से पिछले 4 दिनों में तीन बच्चों की मौत (three children of same family died due to unknown disease) से गांव में दहशत का माहौल है. अचानक एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से घर में मातम छा गया है. इनमें एक बच्चे की मौत गांव दो दिन पूर्व जबकि दो की मौत बुधवार को अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है.चिकित्सा विभाग को मामले की जानकारी मिलने पर बुधवार शाम को एक टीम (health department team reached village) भी जांच के लिए मौके पर पहुंची. वहीं डीएम (sirohi district collector visit Phulabai Kheda village) ने भी गांव का दौरा कर जानकारी हासिल की.
सिरोही के स्वरूपगंज के समीप फुलाबाई खेड़ा में बुधवार को दो बच्चों की मौत के बाद अचानक से हड़कंप मच गया. इनका इलाज अहमदाबाद के एक अस्पतला में चल रहा था. भाई-बहन की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं बीते 10 अप्रैल को इन्हीं के परिवार के एक बालक की मौत गांव में ही हो गई थी. बच्चों की मौत के बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी ली. मेडिकल टीम की ओर से मृत बच्चों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके.
सिरोही में गुमनाम बीमारी का हमला पढ़ें.कोटा : दीगोद और सांगोद के इलाकों में अज्ञात बीमारी से करीब 200 बगुलों की मौत..वन विभाग ने नहीं ली सुध
सरपंच ने कहा- तीन नहीं, सात बच्चों की मौत
गांव पहुंची चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीम को सरपंच विपेश गरासिया ने बताया कि पिछले 4 दिनों में अज्ञात बीमारी से 7 बच्चों की मौत हो चुकी है. बुधवार को हुई बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों ने जानकारी चिकित्सा विभाग और प्रशासन की दी जिसपर टीम मौके पर पहुंची. उधर एक बच्चे को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए आबूरोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीम के सदस्य अन्य बच्चों के परिवार वालों से भी बात कर जानकारी जुटा रहे हैं.
पढ़ें.दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चा जेके लोन अस्पताल में भर्ती, जान बचाने के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक समाराम गरासिया मौके पर पहुंचे और जानकारी लेकर चिकित्सा विभाग को आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को ढाढंस भी बंधाया. मौके पर फिलहाल एसडीएम हसमुख कुमार, नायब तहसीलदार नारायण देवासी, दलपत सिंह, चिकित्सा विभाग के कल्पेश जानी सहित पूरे चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद है. मृत बच्चों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उधर, घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पीड़िता परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि चिकित्सा विभाग तीन मौतों की ही पुष्टि कर रहा है. घटना की जानकारी पर जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल चौधरी भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिशा-निर्देश दिए.