सिरोही. जिले पिंडवाडा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात तीन बच्चों सहित एक महिला के ट्रेन की चपेट में आने के मामले में अब तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. चारों मृतकों के शवों को पिंडवाडा की राजकीय मोर्चरी में रखवाया गया है.
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ोली में अंडर ब्रिज के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक महिला सहित तीन बच्चों के शव मिले, जिसमें चारों शव क्षत विक्षिप्त अवस्था में थे. घटना की जानकारी मिलने पर पिंडवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 4 शवों को ट्रैक से मोर्चरी में रखवाया गया था.
वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्रों में शवों की शिनाख्त करने के लिए प्रयास कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक किशोर सिंह ने बताया कि बीती रात को आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के पायलट ने रेलवे स्टेशन मास्टर को बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से किसी की मौत हो गई है, जिसपर स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी थी.