राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित तीन बच्चों की मौत, शिनाख्त नहीं - sirohi news

सिरोही में बुधवार रात को एक महिला सहित तीन बच्चों की ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी है.

sirohi news, सिरोही न्यूज
महिला सहित 3 बच्चों की मौत

By

Published : Mar 12, 2020, 5:30 PM IST

सिरोही. जिले पिंडवाडा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात तीन बच्चों सहित एक महिला के ट्रेन की चपेट में आने के मामले में अब तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. चारों मृतकों के शवों को पिंडवाडा की राजकीय मोर्चरी में रखवाया गया है.

जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ोली में अंडर ब्रिज के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक महिला सहित तीन बच्चों के शव मिले, जिसमें चारों शव क्षत विक्षिप्त अवस्था में थे. घटना की जानकारी मिलने पर पिंडवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 4 शवों को ट्रैक से मोर्चरी में रखवाया गया था.

महिला सहित 3 बच्चों की मौत

वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्रों में शवों की शिनाख्त करने के लिए प्रयास कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक किशोर सिंह ने बताया कि बीती रात को आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के पायलट ने रेलवे स्टेशन मास्टर को बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से किसी की मौत हो गई है, जिसपर स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी थी.

पढे़ं:कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा- मेरी सरकार में नहीं हो रही सुनवाई, धैर्य ने दिया जवाब तो दे दूंगा इस्तीफा


पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि शवों की शिनाख्ती के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. उनके फोटो को आसपास के गांवों में भेजा गया, जिससे जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके. मृतकों में महिला की उम्र 30 वर्ष, एक बच्ची की उम्र 5 वर्ष और दो अन्य बच्चों की उम्र 3 और 2 वर्ष है. शवों की शिनाख्ती के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुच घटना स्थल का भी निरक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details