सिरोही. जिले के रेवदर में सेलवाडा रोड पर खरगोश का शिकार (rabbit hunt in sirohi) करते तीन लोग पकड़े गए. इसमें दो आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस तीनो से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार रेवदर पुलिस को सूचना मिली के सेलवाड़ा रोड स्थित सरेसी माता मंदिर के पास पहाड़ी पर कुछ लड़के खरगोश का शिकार कर रहे हैं. सूचना मिलने पर रेवदर थाने के हेड कांस्टेबल अनिल शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. इस दौरान तीन लड़के हाथों में कुल्हाड़ी लिए जा रहे थे.
खरगोश का शिकार करने पर तीन को पकड़ा, आरोपियों में दो नाबालिग - etv bharat Rajasthan hindi news
सिरोही में खरगोश के शिकार का मामला (rabbit hunt in sirohi) सामने आया है. रविवार को पुलिस ने रेवदर में पुलिस ने खरगोश के शिकार की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है.
खरगोश का शिकार
पुलिस को उनपर शक होने पर रुकवा कर तलाशी ली गई. इनके कब्जे से एक मृत खरगोश भी मिला. पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गई. पकडे़ गए लड़कों में दो नाबालिग हैं. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ दो को निरुद्ध किया है.
पढ़ें.सरिस्का में पैंथर ने किया हिरण का शिकार, शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ा पैंथर...देखें VIDEO