राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव : सिरोही में वोटिंग को लेकर वोटर्स में दिखा उत्साह

सिरोही में निकाय चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं पुलिस ने भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. सिरोही नगर परिषद के 35 वार्डों के लिए कुल 144 प्रत्याशी सियासी मैदान में हैं.

सिरोही की खबर, Sirohi City Council

By

Published : Nov 16, 2019, 1:48 PM IST

सिरोही.प्रदेश में 49 शहरों में हो रहे निकाय चुनाव के तहत नगर परिषद सहित माउंट आबू, पिंडवाड़ा, शिवगंज नगर पालिका मे चुनाव हो रहे हैं. बता दें कि मतदान शांतिपूर्ण रूप से जारी है. मतदाता उत्साह के साथ अपने पार्षद को चुनने के लिए वोटिंग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में 35 वार्डों के लिए चुनाव हो रहे हैं. जहां 31 हजार 68 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

निकाय चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह

सिरोही नगर परिषद में 35 वार्डों के लिए कुल 144 प्रत्याशी मैदान में है. इसी प्रकार शिवगंज में 35 वार्डों के लिए 105 प्रत्याशी, माउंट आबू में 25 वार्ड के लिए 68 प्रत्याशी और पिंडवाड़ा के 25 वार्ड में 93 प्रत्याशी मैदान में है. जिनका भाग्य शनिवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा. सुबह 7 बजे से ही जारी मतदान में किसी भी प्रकार की ईवीएम खराबी सहित कोई समस्या पैदा नहीं हुई है. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.

पुलिस और प्रशासन की ओर से भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए वोटिंग के बीच जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी, पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा के नेतृत्व में सिरोही में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिससे आमजन भयमुक्त होकर मतदान कर सकें.

पढ़ें- कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही हैः सतीश पूनिया

वहीं, चुनाव को लेकर बूथ स्थलों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. फिलहाल, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. सिरोही में 10 बजे तक 23.81 प्रतिशत, पिंडवाड़ा में 22.31 फीसदी, शिवगंज में 29.31 प्रतिशत मतदान हो गया था. वहीं माउंट आबू में 11 बजे तक 39.81 मतदान हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details