राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: आबूरोड के तीन दुकानों में चोरी, नगदी और सामान लेकर चोर फरार - Theft in three shops in Abu Road

आबूरोड में तीन दुकानें में चोरी हो गई. चोर दुकान का ताला तोड़कर नगदी और सामान चुराकर फरार हो गए. चोरी थाने से कुछ हुई दूरी पर हुई है. जिसको लेकर पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

सिरोही न्यूज  Theft in three shops in Abu Road
आबूरोड के तीन दुकानों में चोरी

By

Published : Apr 17, 2021, 1:56 PM IST

आबूरोड (सिरोही).जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलहटी में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन दुकानें में चोरी कर ली और नकदी और सामान चुराकर फरार हो गए. घटना आबूरोड सदर थाने से कुछ ही दूरी पर हुई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदात से लोगों में रोष व्याप्त है.

आबूरोड के तीन दुकानों में चोरी

जानकारी के अनुसार आबूरोड के तलहटी में ब्रह्मकुमारी संस्थान की बाहर लगी दुकानों के ताले बीती रात चोरों ने तोड़ दिया. चोर दुकान से नगदी और सामान चुराकर फरार हो गए. वहीं इस दौरान उन्होंने दुकानों मे जमकर उत्पात भी मचाया और दुकान में रखा सारा सामान बिखेर दिया. घटना की जानकारी सुबह लोगों ने दुकानदारों को तो दुकानदारों के होश उड़ गए. दुकानदार में आनन-फानन में पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी आबूरोड सदर थाना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें.बेटे ने बंदूक का बट मार-मार कर पिता की हत्या की, बाइक की किश्त को लेकर हुआ था झगड़ा

चोरी की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका का जायजा लिया. चोरी थाने से कुछ हुई दूरी पर हुई है. जिसको लेकर पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि थाने के इतना करीब चोरी हो गई और पुलिस को कोई भनक भी नहीं लगी. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details