सिरोही.जिले केशनिवार मध्यरात्रि एक अज्ञात चोर स्वरुपगंज स्थित गायत्री मंदिर का मुख्य द्वार तोड़कर अंदर घुस गया. जिसके बाद चोर ने माता को पहनाए गए नकली जेवरात भी लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
स्वरुपगंज क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है. शनिवार की रात को स्वरूपगंज के गायत्री आश्रम के मंदिर में चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके बाद से पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.