राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः बेकाबू ट्रक ने भेड़ों को कुचला.. 17 की मौत, 12 घायल

सिरोही में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया. घटना में 17 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, करीब एक दर्जन भेड़ घायल हो गईं जिनका उपचार कराया जा रहा है.

truck crushed sheep in sirohi, ट्रक ने भेड़ों को कुचला
ट्रक ने भेड़ों को कुचला

By

Published : Nov 10, 2020, 10:12 PM IST

िरोही. जिले के कोतवाली क्षेत्र के बाहरीघटा में एक अनियंत्रित ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया. इस घटना में 17 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब एक दर्जन भेड़ घायल हो गईं जिनका उपचार कराया जा रहा है.

ट्रक ने भेड़ों को कुचला

घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. जानकारी के अनुसार एक पशुपालक अपनी भेड़ों को लेकर सिरोही से बाहरीघाटे होते हुए जा रहा था. इस दौरान उसके पास सैकड़ों भेड़ थी, तभी घाटे से उतर रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए अनियंत्रित होकर भेड़ों को कुचल दिया.

पढ़ें-आरक्षण की आग : करौली-हिंडौन हाईवे पर गुर्जरों ने पेड़ों की टहनियां डालकर लगाया जाम...

हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिसे पुलिस ने आगे रुकवाया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी अनीता रानी मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया. हादसे में 17 भेड़ों की मौत हो गई. वहीं करीब एक दर्जन भेड़ घायल हो गईं. जिनका चिकित्सक उपचार कर रहे है. घटना के बाद पशुपालक सदमे में है. ऐसे में पशुपालक मुआवजे की मांग कर रहा है. जिससे उसको संबल मिल सके. घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया है. मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details