सिरोही.जालोर सिरोही एसीबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सिरोही के जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव को 40 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं. एसीबी की ओर से यह कारवाई जिला रसद अधिकारी के अस्थाई निवास सर्किट के कमरा नंबर 4 में की गई. बता दें कि जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर एसोशियन के अध्यक्ष से मासिक 4 लाख की रिश्वत मांगी थी. जिस पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में की थी.
एसीबी ने डीएसओ को 40 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप जानकारी के अनुसार हाल ही में ट्रांसफर होकर आए डीएसओ मोहनलाल देव ने राशन डीलरों पर धौंस जमाने के लिए जिले में एक राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की थी. जिस पर राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने डीएसओ से मिलकर ऐसी कार्रवाई नहीं करने और राशन डीलरों को परेशान नही करने की बात की थी. जिस पर डीएसओ मोहनलाल देव ने जिले के 400 राशन डीलरों से प्रतिमाह एक हजार रुपए के हिसाब से चार लाख प्रतिमाह की मंथली की मांग की.
पढ़ेंः जालोर में हिंदू संगठनों ने पश्चिम बंगाल तिहरे हत्याकांड के आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
जिसकी शिकायत राशन डीलर मुकेश कुमार अग्रवाल ने जालोर एसीबी से की. जिस पर एससीबी ने शिकायत का सत्यापन करकर गुरुवार को उसी सौदे के अनुसार 40 हजार रुपए की किश्त लेते रसद अधिकारी मोहनलाल देव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी की तरफ से रसद अधिकारी से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः महिलाओं को परेशान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रसद अधिकारी मोहनलाल देव को अभी सरकारी आवास आवंटित नही हुआ हैं. जिसके चलते इनको सर्किट हाउस में चार नम्बर कमरा अस्थाई निवास के तौर पर दिया गया हैं. एसीबी गुरुवार को ट्रेप की कार्रवाई को सर्किट हाउस के इसी चार नम्बर कमरे में अंजाम दिया हैं. जालोर एसीबी के डिप्टी अनराज पुरोहित ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं सिरोही एसीबी के नारायणसिंह राजपुरोहित ने भी ट्रेप की इस कार्रवाई में पूरा सहयोग किया.